Loading...
अभी-अभी:

कृषि विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन, नारियल के उत्पादन वाले राज्यों के किसान हुए सम्मिलित

image

Sep 2, 2018

हेमंत शर्मा : विश्व नारियल दिवस के मौके पर देश के कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी को लेकर राजधानी के कृषि विश्वविद्यालय में संगोष्टी का आयोजन किया गया। सांसद रमेश बैस और कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस संगोष्ठी का शुभारंभ किया। वहीं इस मौके पर नारियल के उत्पादों से सबंधित स्टॉल लगाई गई है।

नारियल के पैदावार को लेकर संगोष्ठी में दिनभर चर्चा होगी। संगोष्ठी में आये किसानों को उत्पादन बढ़ाने और इसके अनेक प्रोडक्ट बनाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दिये टिप्स भी दिए जाएंगे। नारियल के उत्पादन वाले राज्यों के किसान और वैज्ञानिक भी संगोष्ठी के शामिल हुए। इस मौके पर सांसद रमेश बैस ने कहा कि, आज नारियल दिवस मना रहे है बड़ा कार्यक्रम रायपुर में हो रहा है।

केरल तमिलनाडु में जहां नारियल का उत्पादन होता है वहां का स्टॉल लगाया गया है वहां के किसान यहां आये है और छग में इसका पैदावार किस तरह से हो उस पर दिनभर चर्चा होगी। किसानों से भी सुझाव लिए जाएंगे। वहीं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, इस मौके पर सभी किसान अधिकारी नारियल पैदा करने वाले राज्यो को बधाई देते है। छग का सौभाग्य है कि देशभर का बड़ा कार्यकम छग में हो रहा है इस कार्यक्रम से नारियल पैदा करने वालो की आय कैसे बढ़ सकती है। उन्हें कैसे सक्षम बनाया जा सकता है इसके ऊपर दिनभर चर्चा होगी। यह छग के लिए भी बहुत उपयोगी होगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी आने वाले थे लेकिन रायपुर एयरपोर्ट में कुछ दिनों से चल रही तकनीकी दिक्कतों के कारण रायपुर नही पहुंच पाए।