Loading...
अभी-अभी:

24 दिनों से ग्रामीण आमरण अनशन पर, जनपद अध्यक्ष और प्रशासन ने नहीं ली सुध

image

Sep 16, 2018

मुकुल शुक्ला : पिछले 24 दिनों के ऊपर से आमरण अनशन पर बैठे बंडा तहसीली के शाहगढ़ के ग्रामीण लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हो पाई जिस जमीन को जनपद अध्यक्ष अपना बता कर इन ग्रामीणों के घर बार की निकासी बंद करवा दी अब वे ही ग्रामीण जिला प्रशासन से अपने घर बार पाने के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन ना ही जिला प्रशासन और ना ही जिला प्रतिनिधि के ऊपर कोई फर्क अभी तक नही पड़ा जनपद अध्यक्ष कमला यादव जिस जमीन और रकवे की बात बता रही हैं वो रकवा उस जगह का बिल्कुल भी नहीं ये राजस्व विभाग का रिकॉर्ड साबित करता है।

अभी हाल में जनपद अध्यक्ष ने स्वराज्य न्यूज चैनल के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी बात कही गई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनपद अध्यक्ष ने कहा था की मेरे ऊपर या परिवार के किसी भी सदस्यों के ऊपर जमीन संबंधित कोई किसी प्रकार कोर्ट केस नही चल रहा है इसी बात सत्यता जानने जब मौके पर पहुंची तो जनपद अध्यक्ष कमला यादव पर सन 2003 से ही जबरन जमीन हथियाने का केस चल रहे हैं ऐसे ही दो चश्मदीद गवाह ने कमला यादव का काला चिठ्ठा खोल कर रख दिया है।

मीडिया सच्चाई जानने के लिए जनपद पंचायत शाहगढ़ में पहची तो जनपद अध्यक्ष कमला यादव के अत्याचारों सेऐसे कई पीड़ित व्यक्ति जिन्होंने बताया की जनपद अध्यक्ष एक ही काम है की अपनी दबंगई के चलते वे और उनका परिवार हम लोगों की भूमि पर कबजा किये हुये है इस पूरे घटनाक्रम में राजस्व विभाग की मिलीभगत नजर आ रही है जब इस संबंध में जिला कलेक्टर से बात की तो उन्होंने कहा इस केस का फैसला जल्द पूरा हो जायेगा और जो भी सरकारी कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर भी ठोस कार्यवाही की जावेगी।