Loading...
अभी-अभी:

बारिश ने खोली जिले की टॉप सड़क की पोल, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग

image

Sep 16, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडौरी जिले की सड़कों की अगर बात की जाए तो शहर से लेकर गांव को जोड़ने के लिए सरकार ने कई सड़कों का निर्माण कराया है । लेकिन इन सड़कों की गुणवत्ता को लेकर अब सवाल उठना शुरू हो गए हैं। डिंडोरी ज़िले की सबसे बेहतर ग्रेवल सड़क का दावा करने वाली पंचायत बुडरूखी कि उस समय पोल खुल गई जब सड़क लगातार हुई बारिश से कुछ ही दिनों में दो फाड़ हो गई। आवागमन के लिए बनाई गई सड़क के दो फाड़ होने से ग्रामीणों सहित मवेशी दुर्घटना का शिकार हो रहे है।वही सड़क के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम के सरपंच सचिव को दोषी ठहराया है।

सड़क की गुणवत्ता को लेकर गांव के ग्रामीणों ने जहां सवाल उठाए हैं वही सड़क अधूरे निर्माण को लेकर भी आरोप लगाया गया है। डिंडोरी जिले के समनापुर जनपद के ग्राम पंचायत बुडरूखी द्वारा  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत सुदूर ग्राम सड़क का निर्माण किया गया था जो कल्लू के खेत से मंगल के खेत तक बनाया जाना था जिसकी कुल लागत ₹13 लाख बताई गई है । सड़क किनारे लगाए गए बोर्ड के अनुसार सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत 19 ,01, 2017 में पंचायत ने की थी। 

ग्रामीणों का आरोप है कि वन भूमि होने के चलते कार्य अधूरा छोड़ दिया गया।वही कुछ दिनों पहले जोरदार हुई बारिश ने सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी जिससे सड़क दो फाड़ हो गई । वही ग्रामीणों द्वारा कार्य गुणवत्ता को लेकर आक्रोश है सूत्रों की माने तो भुगतान भी पूरा निकाल दिया गया है अब देखना होगा कि मीडिया में खबर सामने आने के बाद जिला पंचायत के अधिकारी संबंधित पंचायत के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।