Loading...
अभी-अभी:

शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

image

Sep 2, 2018

अकिब खान : हटा में मुख्य सड़क रिहायसी इलाके एवं दैनिक साप्ताहिक सब्जी मार्केट के मध्य शराबदुकान को स्थापित कर राज्य-सरकार तो मुनाफा कमा रही है लेकिन इस शराब दुकान के कारण आम नागरिकों, महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं का आना-जाना दुस्वार हो गया है रिहायसी इलाके से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर नागरिकों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और धरना प्रदर्शन करने लामबंद हो गए हैं।

मंदिर के करीब स्थित शराब दुकान को हटाने को लेकर आज इलाके के लोगो ने सड़क पर बैठकर धरना दिया वे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यहाँ से शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे है धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद भी एसडीएम मोके पर नही पहुचे धरना दे रहे लोगो के मुताबिक़ वे पिछले कई सालो से दुकान हटाने की मांग कर रहे है बावजूद प्रशासन ने आजतक कोई पहल नहीं की प्रर्दशनकारियों ने बताया की शराब दुकान के पास ही नगर का मुख्य बाजार लगता है इसके साथ ही कई मंदिर भी स्थित है यही वजह है की धार्मिक जगह पर वे शराब की दुकान नहीं चाहते।

उनके मुताबिक़ इस मार्ग से महिलाओ को गुजरने में भारी दिक्कत भी आती है पूरे दिन चौराहे पर शराबियो का जमावड़ा लगा रहता है शराबियो के बीच आएं दिन मारपीट और गाली गलौच से पूरा माहौल दूषित होता है प्रदर्शन कारियो का कहना है की जब तक शराब दुकान हटाने का ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता वे दुकान के सामने ही धरने पर बैठे रहेंगे। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की टीम धरना स्थल पर पहुंच चुकी है हालांकि अब तक प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हो सकी है शराब दुकान रिहायसी इलाके से नही हटाई गई तो प्रदर्शनकारी चक्काजाम कर उग्र आंदोलन को विवश होंगे।