Loading...
अभी-अभी:

केरल में बाढ़ की तबाही के बाद बढ़ी मुश्किलें, संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा

image

Sep 2, 2018

केरल में बाढ़ की तबाही के बाद भी, राज्य की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं, अब केरल पर संक्रामक बीमारी का खतरा मंडरा रहा है अब तक दूषित पानी के कारण हो रही संक्रामक बिमारियों से 28 लोगों की मौत हो गई है। यहां लेप्‍टोस्‍पाइरोसिस के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है,  राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से अधिक दवाओं की मांग की है।

केरल में बाढ़ के कारण पिछले कई दिनों में लेप्‍टोस्‍पाइरोसिस के कई मामले सामने आ चुके हैं, राज्य के स्वास्थ्य निदेशालय के मुताबिक केरल में 15 अगस्त से लेकर अब तक लेप्‍टोस्‍पाइरोसिस के कुल 159 मामले सामने आ चुके हैं इसके साथ ही बाढ़ के कारण राज्य के 104 लोगों को डेंगू और 50 से अधिक को मलेरिया होने की पुष्टि की गई है।  

अधिकारियों का कहना है कि भले ही अभी बीमारियों का खतरा आपात स्थिति जैसा नहीं है, लेकिन लैप्टोस्पायरॉसिस के कारण 3-4 दिन के भीतर ही कई लोगों की मौत से सरकार चिंतित जरूर है अधिकारीयों का कहना है कि अगर वक़्त रहते गंदगी और बैक्टिरिया को रोकने के लिए जरुरी कदम नहीं उठाए गए तो राज्य में महामारी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। आपको बता दें कि केरल में इस साल आई बाढ़ के कारण 370 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लाख से अधिक लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है।