Loading...
अभी-अभी:

डूब प्रभावित गांव के लोगों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी, मशाल लेकर निकाली यात्रा

image

Jul 17, 2018

सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित गांव के लोगों ने एक बार फिर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए निसरपुर में मशाल यात्रा निकली, आपको बता दें कि सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित गांव के बाशिंदों के लिए के जुलाई का महीना काफी अहम होता है पिछले वर्ष के जुलाई के महीने  की 31तारीख तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनुसार सरदार सरोवर बांध के बेक वाटर से डूब प्रभावित मध्यप्रदेश् के धार बड़वानी, और खरगोन जिलों के 192 गांव और एक शहर धरमपुरी के 40 हजार परिवारों को आदर्श पुनर्वास सुविधाओं के साथ विस्थापित करने का आदेश हुआ था।

प्रदेश सरकार ने युद्ध स्तर पर काम किया आदर्श पुनर्वास सुविधा के साथ डूब प्रभावितों को विस्थापित करने का वादा किया, पुनर्वापर अस्थाई आवास मुआवजा भूखंड एवं तमाम सुविधाओं के लिए काम किया दावे किए वादे किए, वहीं दूसरी ओर सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित लोगों की लड़ाई लड़ने वाली नर्मदा बचाओ आंदोलन किं प्रमुख नेत्री मेघा पाटकर डूब प्रभावित गाँवो के लोगो की समस्याओं को लेकर लगातार अनशन,क्रमिक भूख हड़ताल, जल सत्याग्रह, धरना के माध्यम से शासन प्रशासन को डूब प्रभावितो की समस्याओं से अवगत कराती रही और बेबस डूब प्रभावितों की आवाज बनी जिसके चलते कुछ हद तक तो डूब प्रभावितों की समस्या दूर हुई।

आज भी कई समस्याएं डूबप्रभावित लोगों के सामने खड़ी हुई जिन को लेकर जुलाई के महीने में एक बड़े आंदोलन की चेतावनी देने के लिए धार जिले के सबसे बड़े सरदार सरोवर बांध डूब प्रभावित गांव निसरपुर के साथ चिखल्दा,बाजरी खेड़ा,कडमाल एवं गांव के लोगों ने रात्रि में मशाल यात्रा निकालकर सरकार को चेतावनी दी है, और साफ लफ्जो में कहां है कि अब भी यदि उनकी पुनर्वास संबंधित समस्याएं सरकार द्वारा दूर नहीं की गई तो वह पिछले वर्ष से भी ज्यादा बढ़ा उग्र आंदोलन करेंगे और किसी भी कीमत पर डूबप्रभावित क्षेत्रों को खाली नहीं करेंगे।