Loading...
अभी-अभी:

शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद भी स्कूलो मे शिक्षको की कमी, छात्रो ने स्कूल मे जड़ा ताला

image

Jul 17, 2018

धमतरी मे शिक्षण सत्र शुरू हुऐ माह भर का वक्त हो गया है बाद इसके कई स्कूलो मे शिक्षको की कमी देखी जा रही है जिसके चलते सोमवार को नगरी ईलाके के घुटकेल मे छात्रो ने हाई स्कूल मे ताला जड़ दिया और स्कूल का चाबी सौपने कलेक्टर के पास पहुंच गये इस दौरान छात्रो ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही कलेक्टर ने स्कूल की चाबी लेने से इंकार कर दिया।

दरअसल धमतरी जिले के नगरी वनांचल क्षेत्र के कई स्कूल ऐसे है जहां शिक्षकों की कमी है इन्ही में से एक घुटकेल स्कूल भी है जहां पिछले कई सालों से विषय वार शिक्षकों की कमी है जिससे स्कूली बच्चों के भविष्य अंधकार में है बताया जा रहा है कि इस स्कूल में पांच अलग अलग विषयों के टीचर के पद लंबे समय से खाली है जिसमे वाणिज्य भौतिकी रसायन के पद शामिल है।

ऐसे में पालक अपने बच्चो की भविष्य को लेकर खासे चिंतिंत है गौरतलब है की पालको ने स्कूल शुरू होने से पहले जिला प्रशासन को शिक्षको की कमी दूर करने की फरियाद लगाई थी और आंदोलन की चेतावनी भी दी थी छात्रो की माने तो स्कूल मे शिक्षक नही होने से पढाई लिखाई नही होती और जिसके चलते परीक्षा का परिणाम भी ठीक से नही आता है वही छात्रो ने शिक्षको के रिक्त पदो भरने तक आंदोलन करने की बात कह रहे है बहरहाल जिला प्रशासन घुटकेल स्कूल मे जल्द शिक्षको की कमी दूर करने की बात कह रहे है।