Loading...
अभी-अभी:

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अंबेडकर पार्क को न खोले जाने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

image

Jul 17, 2018

ग्वालियर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने करीब 3 महीने से जिला प्रशासन की ओर से बंद किए गए अंबेडकर पार्क को अभी तक नहीं खोले जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। दरअसल फूल बाग इलाके में बने अंबेडकर पार्क को 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान शहर में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया था। 

तकरीबन 3 महीने बाद भी प्रशासन अंबेडकर पार्क के ताले नहीं खोल पाया है जिससे नाराज होकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अम्बेडकर पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं का आरोप है, कि भाजपा सरकार दलित विरोधी सरकार है उनकी बाबा साहब और संविधान में कोई आस्था नहीं है अगर वे दलित विरोधी नहीं होते तो इस तरीके से संविधान बनाने वाले महापुरुष की प्रतिमा को कैद नहीं किया जाता।

इस दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अम्बेडकर पार्क की बदहाली को लेकर भी रोष व्यक्त किया और पार्क को जल्द खोलने संबंधी एक ज्ञापन भी संभागीय आयुक्त को दिया जा रहा है मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर 1 हफ्ते के अंदर अंबेडकर पार्क को नहीं खोला गया तो वह एक बड़ा आंदोलन करेंगे।