Loading...
अभी-अभी:

राजनैतिक पार्टी अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए कर रही तरह-तरह के आयोजन 

image

Sep 27, 2018

विनोद शर्मा : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही राजनैतिक पार्टी अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए तरह-तरह के आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में उरी हमले के बाद की गयी सर्जीकल स्ट्राइक को अब केंद्र सरकार ने शौर्य दिवस का नाम दिया है। 

इसी कड़ी में 29 सिंतबर को ग्वालियर की धरती पर अब बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक दिवस को शौर्य दिवस मानने जा रही है। जिसमें 29 सितंबर को चंबल संभाग के जवान जो सेना में थे और शहीद हो गए, उनका सम्मान करते हुए उनके परिवारिजनों का भी सम्मान किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा को लेकर आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने युुवा मोर्चा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली है। ये कार्यक्रम ग्वालियर के महाराज बाड़े पर आय़ोजित किया जाएंगा। नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक 29 सितंबर को बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक दिवस को शौर्य दिवस मानने जा रही है। इस दौरान चंबल की माटी के सेना के जवान जो बॉर्डर पर शहीद हुए हैं, उन परिवारों का सम्मान किया जाएगा।