Apr 29, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 | बीजेपी को उस समय बड़ा नुकसान हुआ जब कर्नाटक के चामराजनगर से बीजेपी सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का रविवार रात बेंगलुरु के एक अस्पताल में अचानक निधन हो गया। वह 76 साल के थे और पिछले 4 दिनों से आईसीयू में भर्ती थे।
कई बीमारियों से पीड़ित...
जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास कई बीमारियों से पीड़ित थे. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल लाया गया। जहां मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने हाल ही में सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की।
2 बार विधायक और 6 बार सांसद
वह चामराजनगर से 6 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे। श्रीनिवास ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1976 में जनता पार्टी से की थी। इसके बाद 1979 में वह कांग्रेस में शामिल हो गये। बीजेपी में शामिल होने से पहले वह जेडीएस, जेडीयू और समता पार्टी में रह चुके हैं.
कैसा रहा राजनीतिक करियर...
श्रीनिवास का जन्म 6 जुलाई 1947 को मैसूर के अशोकपुरम में हुआ था। उन्होंने पहला चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. बचपन से ही संघ और एबीवीपी में सक्रिय. उन्होंने अपने जीवनकाल में कुल 14 चुनाव लड़े, जिनमें से 8 में उन्हें जीत हासिल हुई। उन्होंने चामराजनगर से 9 लोकसभा चुनाव लड़े और 6 जीते। दिवंगत भाजपा सांसद 1999 में तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी थे। इसके अलावा वह कर्नाटक के राजस्व मंत्री भी रहे।