Loading...
अभी-अभी:

6 माह की लेटलतीफी के बाद नई सरकार बनते ही प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाले की जांच पुनः शुरू

image

Dec 23, 2018

अमित निगम - रतलाम 6 माह की लेटलतीफी के बाद नई सरकार बनते ही प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाले की जांच पुनः शुरू कर दी गई है इस योजना के अंतर्गत तेरा लाख का घोटाला सामने आया था घोटाले की जांच एसडीएम राहुल धोटे एवं ट्रेजरी ऑफिसर जीएल गुवाहाटीय द्वारा की जा रही है तथा उनकी निगरानी में राजस्व विभाग की टीम राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित कार्यालय में सेडमैप ऑफिस के रिकॉर्ड को खंगाल रही है फोकस कलेक्टर अनुमति सूची में दो पेज बदलकर 13 फर्जी हितग्राहियों के दस्तावेज बना दिए गए थे।

पुलिस ने की दीपक के परिजनों से की पूछतांछ

दीपक ने टीम से पूछताछ के दौरान बताया है कि मुख्य आरोपियों में शामिल जाकिर हुसैन द्वारा उसे धमकाया जा रहा है पुलिस मुख्य आरोपी सेडमेट कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमावत तथा जाकिर मोहम्मद हुसैन की धरपकड़ के प्रयास कर रही है देर रात पुलिस ने दीपक के राजस्व कॉलोनी स्थित घर पहुंचकर परिजनों से भी पूछताछ की।

पूछताछ के लिए नोटिस जारी

नगर निगम के सस्पेंड चल रहे इंजीनियर एनके जैन और सुभाष पंडित को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया है तेरा फर्जी हितग्राहियों में अब तक 7:30 लाख रुपए की रिकवरी हो पाई है सबसे पहले शिकायत करने वाली ममता श्रीवास्तव का प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है जबकि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजा गया 100000 का बेनाम डीडी अभी भी नगर निगम के पास पड़ा हुआ है तेरा हितग्राहियों में में से 3 से पूरे 100000 जबकि कुछ से 50000 ही जमा हो पाएं हैं।