Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में प्रवीण पाठक कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में घोषित

image

Nov 8, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर की प्रतिष्ठा पूर्ण सीट रही दक्षिण से प्रवीण पाठक को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दीपावली की रात प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही कांग्रेस में ही विरोधी स्वर उठने लगे हैं ।गुरुवार को दिन भर विरोधी खेमा प्रदर्शन और नारेबाजी करता रहा। देर शाम कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता और विभिन्न समाजों से जुड़े लोग जय विलास पैलेस पहुंच गए और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान उन्होंने सिंधिया के विरोध में तो कुछ नहीं कहा लेकिन पैराशूट प्रत्याशी नहीं चलेगा के नारे लगाए। विरोध करने वाले कह रहे हैं कि अब नामांकन के लिए 1 दिन का वक्त बचा है जिस तरह से रात में पाठक को प्रत्याशी घोषित किया गया उसी तरह उन्हें रात में नहीं बदला गया तो कांग्रेसी ही इनका विरोध करेंगे। क्योंकि प्रवीण पाठक के रूप में कमजोर उम्मीदवार देने से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश के नव करणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की जीत एक तरह से कांग्रेस ने ही सुनिश्चित कर दी है। इसलिए हारी हुई सीट पर चुनाव के लिए वे मेहनत नहीं करेंगे। ग्वालियर दक्षिण की इस सीट से पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह यादव तथा पिछले चुनाव में  हारने वाली रश्मि पवार शर्मा के समर्थक काफी आक्रोशित हैं। हालांकि यह दोनों दावेदार तो सामने नहीं आए लेकिन उनके समर्थकों के साथ ही यादव समाज के लोग खटीक समाज के लोग तथा अन्य लोग भी महल गेट पहुंचे थे और वहां धरने पर बैठ गए थे।