Loading...
अभी-अभी:

सिलवानी विधानसभा से 4 नामांकन हुए दाखिल

image

Nov 9, 2018

सतीश दुबे : सिलवानी विधानसभा क्र .143  से निर्वाचन अधिकारी सन्तोष चंदेल के समझ  कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने अपना दूसरा नाम निर्देशन फार्म जमा किया ।  इसके अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस के आदिवासी नेता नीलमणि शाह ने भी अपना फॉर्म दाखिल करके सबको चोंका दिया । इन्होंने ओर इनके पिता लोकविजय शाह ने भी कांग्रेस से टिकिट मांगा था लेकिन नहीं मिलने के कारण बगावत पर उतर आए और सिलवानी से अपने करीब दो हजार समर्थकों के साथ आकर फॉर्म जमा कर दिया है

प्रत्याशी कांग्रेस में बगावत शुरू बढ़ सकती है कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किल है सिलवानी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के आदिवासी कद्दावर नेता लोग विजय शाह को सिलवानी विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर उनके पुत्र नीलमणि शाह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना फॉर्म भरा उनके साथ उनके पिता लोकविजय शाह भि थे एवं नगर में रोड शो किया नीलमणि शाह के आने से कांग्रेसी बीजेपी दोनों के गणित बिगाड़ दिए इससे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होता हुआ दिख रहा है

इसके अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कृषि मंडी सदस्य निर्भय सिंह खंगार एवं बाबा महंत गिरी उर्फ प्रशांत खरे द्वारा भी अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं ।अब तक 5 प्रत्याशी फॉर्म जमा कर चुके हैं । जिनमें भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने दो दिन पूर्व अपना महूर्त का फार्म जमा किया था लेकिन शुक्रवार को वो भी शक्ति प्रदर्शन के उद्देश्य से दूसरा फार्म जमा करेंगे ।आज समाजवादी की प्रत्याशी गौरी यादव भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फॉर्म भरने पहुंच परम परंतु लेट होने से उनका फॉर्म नहीं भरा सका