Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री की फटकार के बाद इंदौर में स्वाइन फ्लू लैब का शिलान्यास

image

Feb 26, 2019

विकास सिंह सोलंकी : दो साल के लंबे इंतजार और मुख्यमंत्री की फटकार के बाद अब कहीं जाकर इंदौर में स्वाइन फ्लू लैब का शिलान्यास किया गया है। इस लैब को करीब एक करोड़ 74 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बनने वाली वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लैब की नींव चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ और संभागायुक्त ने रखी।लैब आगामी 4 महिने में बन कर तैयार हो जाएगी।

इस लैब में केवल स्वाइन फ्लू ही नहीं बल्कि डेंगू,चिकन गुनिया और दूसरी गंभीर बिमारियों की भी जांच की जाएगी।हालाकि,जब तक लैब बनकर तैयार नहीं हो जाता निजी लैब में स्वाइन फ्लू की जांच कराई जाएगी।जिसका खर्च सरकार ही वहन करेगी।इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि जनता ने प्रदेश का स्वास्थ्य सुधारने के लिए चुना है।फिलहाल,दो महिने का ही वक्त हुआ है।लेकिन हमने अपना काम करना शुरू कर दिया है।भोपाल के बाद अब इंदौर में लैब की नीव रखी गई है।इससे मरीजों को बहुत फायदा होगा।इसके अलावा चित्रकुट की घटना पर मंत्री महोदया ने शोक व्यक्त किया है।साथ ही जल्द ही ऑर्गन डोनेशन एक्ट को लागू करने की बात कही है।