Loading...
अभी-अभी:

डिजिटल इंडिया के नाम पर लूट, पंचायत भवन में चल रही मोबाईल की दुकान

image

Feb 26, 2019

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा :  ग्रामीणों की सुविधा के लिए सरकार ने हर पंचायत में एक कियोस्क बैंक खोला जिससे ग्रामों के लोग जागृत होकर बैंक का काम करें और डिजटल इंडिया के सपने को साकार करें मगर जब जिम्मेदार ही उस को नजर अंदाज करें तो डिजटल इंडिया के सपने को ग्रहण लगना तो तय हैं। आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्राम पंचायत भवन के अंदर ही कोई प्राइवेट दुकान खोल ले  और सरपंच सचिव को मालूम न हो जनपद ceo का इस ओर कोई ध्यान न हो तो आप क्या सोचेंगे बस एक ही बात बोलेंगे की जिसकी लाठी उसकी भैंस। 

ऐसा ही मामला पन्ना जिले की जनपद पंचायत गुनोर अंतर्गत लहुरगुवा ग्राम पंचायत में देखने को मिला जहाँ सरकारी भवन में प्राइवेट दुकान की जा रही है। लहुरगांव ग्राम पंचायत में जहां पर ग्राम पंचायत भवन में कियोस्क संचालन करने के लिए जनपद पंचायत गुनोर से मंजूरी ली गई थी जिसे सिर्फ ग्रामीणों की सुविधा के लिए कियोस्क संचालन की अनुमती दे दी गई थी।लेकिन कियोस्क संचालक ने कियोस्क बैंक के साथ साथ सरकारी भवन में ही प्राइवेट दुकान खोल ली जिसमे एयरटेल, आईडिया, जिओ की सिम व बेलेंस। फ़ोटो कॉपी, mponline, पासपोर्ट फोटो  ,पेनकार्ड आदि सभी का सभी कार्य करते हुये बाकायदा दुकानदारी कर भोलेभाले ग्रामीणों से मनमाने पैसे लेकर लूट मचाये हुये हैं और जिम्मेदार बेखबर है। जब इस सम्बंध में संचालक से बात की गई तो गोल मोल जबाब देता रहा ओर अपने बचने का कैमरे से किनारा करता रहा। 

इसी विषय को लेकर जब सरपंच से बात हुई तो उनका कहना था की  सिर्फ बैंक की अनुमति थी लेकिन प्राइवेट दुकान की कोई अनुमति नही थी ।जानकारी लेकर अधिकारी को जानकारी दी जायेगी।इस बात से साफ समझ आता है कि ग्राम पंचायत या तो कभी  खुलती नही या सरपंच कभी ग्राम पंचायत जाते नही जब पंचायत के सरकारी भवन में दुकान चलाने की जानकारी खुद सरपंच को नही है तो सवाल उठना लाजमी है। 


वहीं जब जनपद पंचायत गुनोर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से बात की गई तो उनका साफ कहना था कि ग्राम पंचायत में सिर्फ कियोस्क बैंक की मंजूरी दी गई है यदि संचालक  सरकारी भवन में प्राइवेट दुकान चला रहा है तो कार्रवाई की जावेगी तो इससे ऐसा लगता है कि जिम्मेदार जनपद ceo  महोदया सीखा भलाबी जी सिर्फ अब ऑफिस में बैठकर जिमेदारी निभा रही है।