Loading...
अभी-अभी:

जानलेवा स्वाइन फ्लू ने निगल ली दो और मरीजों की ज़िंदगी

image

Oct 1, 2018

शिव गुप्ता : बीते दो हफ्तों में कुल 3 मरीज़ो की मौते स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से हुई है। जबकि 50 अन्य मरीज़ संदिग्ध पाए गए है। बता दें जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडीकल काॅलेज अस्पताल में सभी पीड़ित मरीजों को इलाज चल रहा है। 

स्वाइन फलू की चपेट में आए दो अन्य मरीज़ो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते स्वाइन फलू का प्रकोप तेजी से फेल रहा है। इनके अलावा सर्दी खासी से पीड़ित मरीज भी एहतियातन अस्पताल पहुंच रहे है। जिले में इस सीजन में अब तक तीन मौत हो चुकी है जबकि 1 स्वाइन फ्लू पाॅजिटिव मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है।

इस सीजन में अब तक 50 संदिग्ध मरीज़ा सामने आए है। चि​कित्सकों के मुताबिक रोज़ाना 2 से 3 मरीज़ मेडीकल अस्पताल पहुॅच रहे है जिन्हे स्वाइन फ्लू की आशंका है। स्वास्थ्य महकमा स्वाइल फलू के बढ़ते प्रकोप के चलते कमर कसे हुए है लेकिन इसके नियंत्रण पर कोइ असर नही दिख रहा है। अगर आंकड़ो पर गौर किया जाए जो वर्ष 2015 मे पूरे मध्यप्रदेश मे स्वाइल फलू से कुल 90 मौतें हुई थी। केन्द्र सरकार ने स्वाइन फलू के बढ़ते प्रकोप के चलते निजी दवा दुकानों मे स्वाइन फलू की दवाएं उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया था। बहरहाल चिकित्सक ने मरीजों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे है।