Loading...
अभी-अभी:

दोपहिया वाहन चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद

image

Feb 28, 2019

दीपक चौरसिया : उक्त गैंग सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने देवरी थाने में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित सांगी के निर्देश पर देवरी में पिछले 25 फरवरी को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सहजपुर चौराहे पर एक बार चालक को पकड़ा और उसके पासवान के दस्तावेज नहीं थे पूछताछ में अपना नाम रामजी पिता हरिराम लोधी निवासी ग्राम सरसला थाना सुआतला  जिला नरसिंहपुर 25 साल होना बताया।

जिसके साथ सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना काम बाइक चोरी करना बताया और ने उसने अपने साथी रामेश्वर पिता रामगोपाल पटेल 24 साल ग्राम डूडवारा, टिंगु बर्फ अमान सिंह पिता कल्याण सिंह 38 साल ग्राम खमरिया गोटेगांव जिला नरसिंहपुर के साथ मिलकर पिछले 6 माह से देवरी में रेकी करके बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया उन्होंने प्लान करके देवरी से 9 बाइक चुराई और अपने घर नरसिंहपुर ले गए थे।

एसडीओपी अजीत पटेल के निर्देशन में टी आई आर एस ठाकुर ने अपने हमराही पुलिस बल की मदद से आरोपित रामजी पिता हरिराम लोधी के घर से 5 बाइक रामेश्वर पटेल और टिंगु के यहां से 2-2 बाइक के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

राम जी बाइक चोरी का मास्टर माइंड- पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह का मास्टरमाइंड रामजी लोधी है जिस पर पूर्व में देवरी थाने में 379 का प्रकरण दर्ज है 3 स्थाई वारंटी है और लंबे समय से फरार चल रहा था नरसिंहपुर जिले की सुबह सुआतला राजमार्ग क्षेत्र में पूर्व में इसके पास से 38 बाईके बरामद हुई थी।

यह बाइक बरामद- बाइक चोर गैंग से पुलिस ने जो बाइक बरामद की हैं उनमें एमपी 1549 एमएल 7309, एक बिना नंबर की हीरो आई स्मार्ट, बजाज सीटी 100 बजाज पल्सर तीन हीरो हौंडा डीलक्स बजाज डिस्कवर हीरो होंडा पैशन। बरामद 9 बाइकों की कीमत करीब ₹2 लाखआंकी गई है।
सराहनीय प्रयास- बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी आर एस ठाकुर उपनिरीक्षक लखन राज प्रधान आरक्षक पूरनलाल लडिया आरक्षक मनीष राजेंद्र एवं संजय का सराहनीय प्रयास रहा है पुलिस अधीक्षक ने उप पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कार देने की अनुशंसा की है।