Loading...
अभी-अभी:

पुलिस की प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

image

Jan 20, 2019

युवराज गौर : बैतूल जिले के सारनी में पिछले कई दिनों से सारणी के युवक अभिषेक गिरी को सारणी पुलिस के एक आरक्षक तथा पीएसआई द्वारा परेशान किए जाने के कारण युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन वह विफल हुआ। आत्मदाह का प्रयास करने के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उसे पकड़ा तो वह चीख चीख कर कह रहा था कि सारणी पुलिस मुझे तीन-चार दिन से परेशान कर रही है। और मुझसे मुंह मांगे पैसे मांग रही है। नहीं तो फर्जी मामलों में फंसाने की बात कह रही है। 

वही युवक अभिषेक ने बताया कि मेरी ट्रैक्टर ट्राली और कुछ गाड़ियां का संचालन करने पेट पालने का काम करता हूं। लेकिन उसके बावजूद पुलिस मुझे ट्रैक्टर ट्राली चलाने के बदले में मुंह मांगे पैसे मांग रही है। नहीं देने पर मुझे पब्लिक के बीच में मारा गया। जिससे मैं आहत हुआ हूं। जबकि मेरा कोई दोष नहीं था। पुलिस मुझे बेफजूल इस मामले में फंसा रही है‌। और तो और युवक ने थाने परिसर में यह भी कहा कि पुलिस अवैध कार्यों के संचालन का पूरा पैसा वसूल ती है जिसके रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है। जबकि युवक द्वारा आत्मदाह करने से 1 दिन पूर्व ही बाबा मठारदेव मेले में एक पंपलेट बाटा गया था। जिसमें यह लिखा था कि मुझे आरक्षक और पीएसआई द्वारा परेशान किया जा रहा है। इसलिए मैं कल आत्मदाह कर रहा हूं। 

क्या पुलिस की मानसिकता इतनी गिर सकती है। कि वह किसी को इतना प्रताड़ित कर दे कि वह कोई व्यक्ति आत्मदाह पर आतुर हो जाए। आखिर सारणी में पदस्थ ऐसे अधिकारी एवं पुलिसकर्मी जो भ्रष्टाचार को अपना आडंबर बना रहे हैं। उनका तबादला क्यों नहीं किया जा रहा है। क्या सब कुछ मिलीभगत से हो रहा है जो एक युवक खुलेआम चीख चीख कर यह कह रहा है। कि सारणी में अवैध कार्य संचालित होता है। और उसके पैसे लिए जाते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद अब पुलिस पर सवालिया निशान बन कर उभर रहा है कि पुलिस की कार्यप्रणाली कितनी जनहित सत्यता से भरी है।