Loading...
अभी-अभी:

IAS की तैयारी कर रही युवती ने घर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या, नेट एग्जाम में असफल होने पर उठाया कदम

image

Jan 20, 2019

हेमंत यादव : मुंगावली- आईएएस की तैयारी कर रही 25 वर्षीय करुणा यादव ने आज सुबह अपने मुंगावली स्थित मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार युवती करुणा यादव उत्तरप्रेदेश के  जिला जालौन के उरई के पास शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। साथ ही दिल्ली से आई ए एस की तैयारी भी कर रही थी। 

आप को बता दें कि युवती 2 दिन पहले ही ग्वालियर से नेट का एग्जाम देकर अपने घर मुंगावली आई थी कल रात युवती अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी और सभी परिवार के के लोग अपने अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह लगभग 5 बजे के करीब युवती के भाई की नींद खुली तो उस की निगाह अपनी बहन के कमरे की तरफ गई तो वहां उसे अपनी बहन नही दिखी जिस पर उस ने अन्य कमरो में भी तलाश किया तभी उसे स्टोर रूम का दरवाजा खुला दिखा जब उस ने जाकर देखा तो बहन करुणा फांसी के फंदे पर झूलती मिली जिस पर घबराए भाई ने इस कि सूचना अपने अन्य परिजनों को दी और पुलिस को भी सूचित किया पुलिस में मोके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अशोक नगर भेजा।

भाई के नाम सुसाइड नोट में लिखा-
प्रिय भैया मैं अपनी तैयारी से संतुष्ट न हो सकी आपने मेरा भरपूर सहयोग दिया मैं नेट भी क्वालीफाई न कर सकी जिस बाबत मुझे अब जीने का हक नही बचा मुझे माफ़ कर देना हो सके तो माफ करना आपकी बहन करुणा।