Loading...
अभी-अभी:

मकान में सिलेंडर फटने से दूसरे पड़ोस का दो मंजिला मकान गिरा

image

Sep 28, 2018

सुनील वर्मा : ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी में एक बड़ा हादसा हुआ है। एक मकान में सिलेंडर फटने से दूसरे पड़ोस का दो मंजिला मकान गिर गया। जिसमें सो रहे दो परिवार के 9 लोग मकान के मलबे में दब गए। वहीं मकान गिरने से स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मलबे में दबे 9 लोगो को बाहर निकाला है। लेकिन मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई। वही दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और वही चार लोग मामूली रूप से घायल हुए है।

दरअसल दर्पण कॉलोनी में एक ही दो मंजिला मकान में अनंत परिहार और उसका भाई परमार परिहार का परिवार रहता है और उसी के पड़ोस में रहने वाले जसवंत राणा के मकान में आज शनिवार की सुबह की रात अचानक से एक सिलेंडर फट गया जिस मकान में सिलेंडर फटा उस मकान में कोई नहीं था और उस मकान में ताला लगा हुआ था। लेकिन सिलेंडर फटने से पड़ोस के अपने मकान में सो रहे अनंत परिहार और परमार परिवार का दो मंजिला मकान गिर गया और उस मकान में सो रहे दोनो परिवार के 9 लोग मकान के मलबे में दब गए। जिसमें दो पुरुष, दो महिलाएं और 5 बच्चे थे। पहली मंजिल पर पति अनंत परिहार उसकी पत्नी उमा परिहार और 3 बच्चे राज, खुशी और कशिश सो रहे थे वहीं दूसरी मंजिल पर पति परमार परिहार उसकी पत्नी पूनम और दो बच्चे थे जो मकान के गिरने पर उस मलबे में दब गए। वही मकान गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग बाहर निकल आए और उन्हें मकान के मलबे में दवा देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना कर दी। 

वहीं सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर आ पहुंचे और ज्यादा देर ना करते हुए मकान के मलबे को उठाने लगे जिसमें मकान के दूसरी मंजिल पर सो रहे परमार परिहार पूनम परिहार और उनके दो बच्चों को सही सलामत बाहर निकाल लिया जिन्हें मामूली रूप से चोट आई हुई थी। लेकिन पहली मंजिल की इमारत में सो रहे 5 लोगो को 2 घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाल लिया। जिसमें आनंद परिहार पत्नी उमा परिहार और उनकी 8 साल की बच्ची खुशी की मौत हो गई और इन के दो बच्चे राज और कशिश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस अब इस बात की जांच पड़ताल में जुट गई है कि यहां ब्लास्ट कैसे हुआ।