Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी जिले डिंडौरी में पत्थरगढ़ी को लेकर विरोध शुरू

image

Sep 28, 2018

शिवराम बर्मन : आदिवासी जिला डिंडौरी में पत्थरगढ़ी को लेकर विरोध होना शुरू हो गया है। जिले का यह पहला मामला है जहाँ एक तरफ इसका समर्थन कर आदिवासी वर्ग इसे गाँव गाँव लगाकर रूढ़िवादी प्रथा के परिपालन में आमदा है तो वही आदिवासियों में दूसरा वर्ग इस पत्थरगढ़ी का विरोध कर गाँव में न लगाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन को सूचना दे रहा है। 

वहीं आगामी दिनों में पत्थरगढ़ी को लेकर प्रशासन क्या कदम उठाता है देखना लाजमी होगा। कलेक्ट्रेट पहुँचे ये है शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलगढा के ग्रामीण। ग्रामीणों के द्वारा जिला और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई है कि आगामी 30 सितंबर को गाँव मे रूढ़िवादी पत्थरगढ़ी कुछ लोगो के द्वारा स्थापित कराई जा रही है। जिसका हम सभी ग्रामीण विरोध कर रहे है और इसे स्थापित न किया जाए। वही 30 सितंबर को कुछ ग्रामीणों के द्वारा बाकायदा पम्प्लेट के माध्यम से गाँव मे सूचना दी जा रही है कि वह पारंपरिक रूढ़िवादी का पत्थर गड़वायेंगे जिसमे 5 वी अनुसूची के तहत प्रावधान की जानकारी अंकित होगी। गाँव मे उस प्रथा के चलन पर गाँव के मुकद्दम पर विशेषाधिकार होगा। जहाँ गाँव मे बाहरी आने जाने वालों की जानकारी सहित कारणों को बताना होगा ।