Loading...
अभी-अभी:

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 29 सितम्बर को आएंगे ग्वालियर, डिजिटल क्लास रूम का करेंगे शुभारंभ

image

Sep 27, 2018

विनोद शर्मा : देश के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू 29 सितम्बर को ग्वालियर आ रहे है वे यहां ग्वालियर में मुस्कान फाउण्डेशन के द्वारा डिजिटल क्लास रूम के शुभारंभ समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ग्वालियर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मौजूद 100 से ज्यादा डिजिटल क्लासों का शुभारंभ करेगें। 

ये कार्यक्रम शहर के फेैसीलेटिशन में आयोजित किया जाएंगा। जिसको लेकर आज ग्वालियर में प्रशासनिक आधिकारियो के साथ-साथ कमिश्नर, कलेक्टर, एयरफोर्स के आधिकारियों के साथ ही कार्यक्रम को लेकर बड़ी बैठक आयोजित की गयी है। दरअसल स्मार्ट क्लासेस की शुरूआत सबसे पहले ग्वालियर के सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गोद लिए गांव चिनौर से हुई थी। जिसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे शहर और बाकी ग्रामीण एरिए में लागू करने के उद्देश्य से काम शुरू कर दिया। जिसे अब 100 स्कूलों के रूप में शुरू किया जा रहा है। जिले के कलेक्टर मुताबिक ईरूम होगें, कम्प्यूटर, सीडी से लेक्चर मिलेंगा, डिजिटल लर्निंग, स्कूल में 2 कम्प्यूटर लगवाए जा रहे हैं, एक रूम में प्रोजेक्टर लगाया जाएंगा। 

अशोक कुमार वर्मा, कलेक्टर ग्वालियर शहरी और ग्रामीण इलाकों में मौजूद 100 से ज्यादा डिजिटल क्लासों का शुभारंभ करेगें। ये कार्यक्रम शहर के फेैसीलेटिशन में आयोजित किया जाएंगा। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू 29 सितम्बर को ग्वालियर आ रहे है