Loading...
अभी-अभी:

हाईकोर्ट ग्वालियर बेंच ने बहुचर्चित कांग्रेस नेता हत्याकांड के मामले में पुलिस महानिदेशक को दिया निर्देश

image

Sep 27, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : हाईकोर्ट ग्वालियर बेंच ने बहुचर्चित कांग्रेस नेता विनय सिंह राठौर हत्याकांड के मामले में पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वह 2 सप्ताह के भीतर अपना स्पष्ट हलफनामा दायर करें। हालांकि इस मामले के ओआईसी मुनीष राजोरिया ने डीजीपी का शपथ पत्र बुधवार को पेश किया, लेकिन हाई कोर्ट और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने इसे अधूरा माना हैं। 

गौरतलब है कि मनिया हत्याकांड के मामले में एक आरोपी अरविंद यादव को पीएचक्यू में पदस्थ एक आईजी आर एस कौल पर पृथक से जांच कराकर उसे बचाने की कोशिश की थी। इससे अब पुलिस के आला अफसरों ने भी स्वीकार किया हैं। हाईकोर्ट में डीजीपी के शपथ पत्र में यह भी बताया गया कि तत्कालीन आईजी रहे कौल को मंगलवार को अदालत के आदेश की तामिली करा दी गई हैं। 

हाई कोर्ट ने इस मामले में डीजीपी से अब तक की गई कार्रवाई को शपथ पत्र पर तलब किया था। पुलिस अब तक कई बार समय ले चुकी हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर के सिरोल इलाके में कांग्रेस नेता विनय सिंह की अधजली लाश कार में मिली थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद किया हैं। इस मामले की जांच जांच की सुनवाई अब 11 अक्टूबर को होगी।