Loading...
अभी-अभी:

पुणे से प्रयागराज जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर की मौत

image

May 12, 2020

रामनरेश श्रीवास्तव : पुणे से प्रयागराज जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 30 वर्षीय मजदूर अखिलेश कुमार की मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत मौहारी गांव का रहने वाला था। अखिलेश कुमार विगत 10 वर्ष से पुणे के एक होटल में खाना बनाने का काम करता था। वह अपने 7 अन्य श्रमिक साथियों के साथ स्पेशल ट्रेन के इंजन से चौथे कोच में यात्रा कर रहा था। इटारसी में उसे चक्कर आया जिसके बाद वह अचेत हो गया। मृतक के शव को मध्यप्रदेश में सतना जिले के मझगवां रेलवे स्टेशन में उतारा गया।

ट्रेन में श्रमिक की मौत
जानकारी के मुताबिक इटारसी स्टेशन के पास उसे चक्कर आया और वह अपनी ही बर्थ पर लेट गया। सहयात्रियों ने समझा कि वह सो रहा है लेकिन जब ट्रेन शाम साढ़े 5 बजे सतना स्टेशन पहुंची तो साथियों ने उसे पानी लाने के लिए उसे उठाया तो पता चला की उसकी मौत हो चुकी है। महज 10 मिनट के स्टॉपेज के कारण शव को सतना में नहीं उतारा जा सका। श्रमिक की मौत की पुष्टि होते-होते ट्रेन मझगवां स्टेशन पहुंच चुकी थी। मगर, कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर शव को ट्रेन से उतारने के सवाल पर कोई भी शख्स हाथ लगाने को तैयार नहीं हो रहा था, स्वयं मृतक के साथी भी दूर खड़े थे। 

यात्रियों में मची भगदड़ 
अंतत: सतना से पीपीई किट बुलाई गई और साढ़े 3 घंटे बाद लाश को मझगवां स्टेशन में उतारा गया। इंजन से चौथे नंबर की कोच में यात्रा कर रहे तकरीबन 60 यात्रियों को जैसे ही इस बात की भनक लगी कि बोगी में मजदूर की लाश है तो सहयात्रियों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते कोच खाली हो गया। कोई किसी तो कोई किसी बोगी में जाकर घुस गया। इन यात्रियों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।