Loading...
अभी-अभी:

केआरजी कॉलेज में चार करोड़ से ज्यादा के भुगतान के मामले में एफआईआर दर्ज

image

Sep 29, 2018

धर्मेंद्र शर्मा :  प्रदेश के सबसे बड़े और पुराने कन्या महाविद्यालय यानी केआरजी कॉलेज में चार करोड़ से ज्यादा के भुगतान के मामले में दो अलग-अलग शिकायतों के आधार पर एफ आई आर दर्ज की गई है ।प्रारंभिक जांच में इस मामले में आधे दर्जन से ज्यादा पूर्व प्रिंसिपल कर्मचारी और अधिकारियो की  इसमें संलिप्तता मिली है। दरअसल 6 महीने पहले केआरजी कॉलेज में नियम विरुद्ध खरीदी और ज्यादा भुगतान करने संबंधी दो शिकायतें दर्ज की गई थी। इन शिकायतों का परीक्षण किया गया। 

इसके बाद भोपाल के ईओडब्ल्यू मुख्यालय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। अब जांच को ग्वालियर एसपी को भेजा गया है ईओडब्ल्यू एसपी रघुवंश भदोरिया का कहना है कि जांच प्रारंभिक स्थिति में है। इसलिए आरोपियों के नाम फिलहाल खोलना उचित नहीं है लेकिन इसमें कई पूर्व प्राचार्य लेखाधिकारी और कई कर्मचारी शामिल होने का अंदेशा है ।उन्होंने कहा कि जांच के बाद सभी को नामजद किया जाएगा। उनका कहना है कि मामला करीब चार करोड़ से ज्यादा की खरीद से जुड़ा हुआ है। जिसमें नियम विरुद्ध भुगतान प्राइवेट फर्मो को किया गया है।