Loading...
अभी-अभी:

आरओबी के उदघाटन पर गर्माई राजनीति, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

image

Jul 22, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर के पडाव स्थित आरओबी के उदघाटन की राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी चाहती है कि इसका श्रेय उसे मिले जबकी कांग्रेस अपने खाते में इसको भुनाना चहाती है। यही कारण है कि दो बार तिथि तय होने के बाद भी आरओबी की दूसरी लाइन अभी तक चालू नहीं हो पाई है।

ग्वालियर में बन चुके हैं 6 आरओबी
ग्वालियर में 6 आरओबी तैयार किए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा राजनीति का अड्डा पडाव स्थित आरओबी बना हुआ है। बीजेपी के शासन काल में तैयार हुए इस आरओबी का श्रेय अब कांग्रेस लेने के मूढ़ में हैं। दो बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में उसके उदघाटन की बातें छप चुकी हैं लेकिन हर बार किसी न किसी कारण के उदघाटन टल रहा है तो वहीं बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि यह उनकी योजना है लिहाजा इसके उदघाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री को बुलाया जाएगा। यानी बीजेपी इसका श्रेय लेने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही है।

विकास की योजनाओं में राजनीति करना ठी​क नहीं
कांग्रेस का कहना है कि आरओबी का निर्माण प्रदेश सरकार द्वारा कराया गया है। लिहाजा इसका उदघाटन मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा ही किया जाना चाहिए। कांग्रेस का यह भी साफ कहना है कि विकास की योजनाओं में राजनीति करना ठी​क नहीं है।