Loading...
अभी-अभी:

नशे के कारोबार को लेकर ग्वालियर पुलिस की लगातार कार्यवाही, 1 करोड 88 लाख की स्मैक बरामद

image

May 2, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर पुलिस लगातार नशे के कारोबार को लेकर कार्यवाही कर रही है यही कारण है कि पुलिस ने पिछले 15 दिनो मे एक करोड 88 लाख की स्मैक वरामद की है।इस मामले मे पुलिस ने अब तक एक दर्जन आरोपियो को पकडा है।पुलिस का कहना है कि अभी यह कार्यवाही जारी है और लगातार आरोपियो को पकडने का सिलसिला जारी है।

ग्वालियर पुलिस ने 15 दिन पहले नशे के एक कारोबारी को पकडा और उससे 35 लाख की स्मैक वरामद की आरोपी की निशानदेही पर लगातार पुलिस कार्यवाही कर रही है जिसके चलते पुलिस ने अभी तक 1 करोड 88 लाख कीमत की स्मैक वरामद की है।आज भी पुलिस ने भिण्ड मे रहने वाले एक आरोपी शिवम मिश्रा को पकडा है शिवम के पास से 200 ग्राम स्मैक वरामद की है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है।एसपी का कहना है कि यह कारोबार आसपास के राज्यो से संचालित किया जा रहा है लेकिन पुलिस को मुखबिरो से लगातार सूचना मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और नशे के कारोबारियो को पकडने का काम शुरु कर दिया।

एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि अभी कार्यावाही जारी है उनके पास सूचनाए है जिसके आधार पर अन्य नशे के कारोबारियो को पकडने का काम चल रहा है और जल्द ही अन्य कारोबारी पुलिस की गिरफ्ता मे आएंगे। कुल मिलाकर जिस तरह से पुलिस ने पिछले 15 दिनो मे नशे के कारोबारियो की धडपकड शुरु की है उससे स्मैक के कारोबार से जुडे लोगो मे हडकंप मचा हुआ है।