May 2, 2019
अनिल देहरिया- छिन्दवाड़ा जिले के परासिया में मजदूर दिवस पर इंटक कार्यालय चांदामेटा में संगठन द्वारा मजदूरों एवं क्षेत्रीय पत्रकारों का सम्मान किया गया। सभा को महामंत्री रवि वर्मा पेंच क्षेत्र के अध्यक्ष मनोज तिवारी कन्हान क्षेत्र के अध्यक्ष मदन जंघेला एवं पूर्व पदाधिकारी नारायण प्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता पूर्व महामंत्री दुलाल चक्रवर्ती ने की एवं सभा में सेवानिवृत्त हुए इंटक के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय पत्रकारों का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पेंच एवं कन्हान क्षेत्र से आए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
क्षेत्र में कोयला खदान खुलने से रोजगार के अवसर बढ़े
1 मई मजदूर दिवस के रूप में मनाते हुए इंटक अध्यक्ष एवं विधायक सोहन बाल्मीक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण कर मजदूरों को उनके अधिकार दिए थे। जिससे मजदूरों का भविष्य बना, उनके लिए वेतन समझौता हुआ। स्थाई नौकरी में सामाजिक सुरक्षा के साथ उन्हें हर तरह की सुविधाएं मिली और नई कोयला खदानों के खुलने से रोजगार के अवसर बढ़े और खदानों का विकास हुआ। लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है। लगातार घटा बता कर कोयला खदानों को बंद किया जा रहा है। वहीं नई खदाने नहीं खुल रही हैं। जिससे क्षेत्र पर संकट है और मजदूरों का भविष्य भी खतरे में है।
आगामी 5 मई को प्रस्तावित सीएमडी के दौरा कार्यक्रम में इंटक दिखाएगा काले झंडे
विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नई खदान खोलने को लेकर धोखा एवं विश्वासघात करने पर आगामी 5 तारीख को वेकोलि के सीएमडी के पेंच क्षेत्र आने पर उन्हें क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जायेगा। सीएमडी को इंटक कार्यकर्ता काले झंडे दिखाएंगे। विधायक बाल्मीकि ने सभा में बताया कि इंटक की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। जिसमें पेंच कन्हान के अंतर्गत परासिया एवं जुन्नारदेव विधानसभा में रोजगार स्थापित करने के लिए नए उद्योग खोले जाएं। इस क्षेत्र में चार खदानों के बंद होने पर रोजगार का संकट पैदा हो गया है। वहीं व्यवसाय भी चौपट हो रहा है।