Loading...
अभी-अभी:

ई-धरने पर बैठे प्रदेश भर के उद्योगपति, सांसद शंकर लालवानी को सौंपा ज्ञापन

image

May 21, 2020

विकास सिंह सोलंकी : कोरोना महामारी को लेकर पिछले दो माह से पूरे देश में लॉकडाउन है। छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योग भी  बन्द हैं लेकिन विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उद्योगपतियों को बन्द पड़े उद्योगों का भी लाखों करोड़ों रूपये का बिजली बिल थमाया जा रहा है। 

सोशल मीडिया के माध्यम से धरने पर बैठे उद्योगपति
बता दें कि, इसी को लेकर एशोसिएशन ऑफ इंड्रस्टीज मध्यप्रदेश द्वारा गुरुवार के दिन बिजली कंपनियों द्वारा मनमानी पूर्वक उद्योग बन्द होने के बाद भी लाखों रुपये के बिजली बिल थमाने का विरोध करते हुए ई धरने पर बैठ गए। जिसमें हजारों उद्योगपति सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सअप और अन्य माध्यम से ई धरने में शामिल हुए।

उद्योगपतियों ने सौंपा ज्ञापन
वहीं उद्योगपतियों ने इन्दौर सांसद शंकर लालवानी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ज्ञापन दिया है। उद्योगपतियों की मांग है कि जब कोरोना के चलते पिछले दो माह से पूरे देश में लॉकडाउन है, उद्योगपतियों के सभी उद्योग बन्द है। उसके बाद भी बिजली कम्पनी लाखों रुपये का बिल थमा रही है। यही कारण है कि उन्हें ई धरना देना पड़ा है।