Loading...
अभी-अभी:

समर्थन मूल्य, बीमा योजना, आवारा मवेशियों का मुद्दा पहुंचा दिल्ली, कृषि मंत्री ने खुद की किसानों से बात

image

Sep 24, 2024

Union Minister Shivraj Singh Chauhan Meets Farmers: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार सभी राजनीतिक अखबारों द्वारा जोरों से किया जा रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत कई लंबित मुद्दों पर किसानों से बातचीत शुरू की है। मंगलवार (24 सितंबर) को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'हम किसानों से तब तक बातचीत करेंगे जब तक मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता. यह तो एक शुरूआत है। हम बैठकर सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और हर मुद्दे का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.'

हर मंगलवार किसानों से मिलेंगे: शिवराज सिंह चौहान

किसानों से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'हमें एमएसपी को मजबूत करने के सुझाव मिले हैं. हम उन पर विचार करेंगे. हम हर मंगलवार को किसानों से मिलेंगे और देशभर के किसानों से बातचीत करेंगे। यह बातचीत का पहला दौर था और इस दौरान किसानों ने बीमा योजना से लेकर एमएसपी तक के मुद्दे उठाए. हमने उनसे विचार करने को कहा है और चर्चा आगे भी जारी रखने पर सहमति जताई है.' लोगों की सेवा करना हमारे लिए भगवान की पूजा करने के बराबर है।'

क्या इन मुद्दों पर चर्चा हुई?

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आज मैंने विभिन्न किसान संगठनों से बात की, लगभग 50 किसान नेताओं से मुलाकात की और उनसे अनेक सुझाव प्राप्त किये. कुछ सुझाव फसल की कीमतों के बारे में हैं, कुछ फसल बीमा योजनाओं के बारे में हैं, कुछ आवारा जानवरों से होने वाले नुकसान के बारे में हैं। फसल आने पर किसान को क्या निर्णय लेना चाहिए, इस पर कई सुझाव दिए गए हैं। मैं अधिकारियों की एक टीम के साथ बैठा था. हम उन पर काम करेंगे और काम करने के बाद जो भी संभव होगा वो करने की कोशिश करेंगे.'

शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोग जुटे

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे समय में किसानों से बात की है जब शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान जुटे हुए हैं. करीब 200 दिनों से किसान दिल्ली जाने की इजाजत देने की मांग को लेकर पंजाब और हरियाणा की सीमा पर डटे हुए हैं. ऐसे में सरकार की बातचीत की कोशिशें उन्हें मनाने की कोशिश है. खासकर हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने किसानों से बातचीत शुरू कर दी है, ताकि राज्य में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके.

Report By:
Author
ASHI SHARMA