Loading...
अभी-अभी:

इस बार सोशल मीडिया पर रहेगी उप निर्वाचन आयुक्त की नजर

image

Aug 9, 2018

समीर खान : मध्यप्रदेश में मतदाता सूची की गड़बड़ी को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग की जद्दोजहद लगातार जारी है। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार और डायरेक्टर विक्रम बत्रा ने इंदौर में निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक ली और मतदाता सूची की समीक्षा भी की। बैठक में अधिकारियों ने चुनाव की तैयारियों की जानकारी भी जुटाई और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग डायरेक्टर विक्रम बत्रा ने बताया कि एमपी में मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करने के लिए निर्वाचन विभाग ने बेहतर काम किया और प्रदेश में पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्प कराए जाएंगे। 

भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता पर कोई भी सवाल नहीं उठता है और ईवीएम मशीन पूरी तरह से विश्वसनीय है। साथ ही पहली बार चुनाव में वीवीपेट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। सोशल मीडिया का समाज पर बढ़ता प्रभाव कहना कहीं निर्वाचन आयोग के लिए भी चैलेंज बना हुआ है यही वजह है कि चुनाव में सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है बकायदा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से कमेटी बनाई गई है।

वहीं मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने बताया कि प्रदेश में 24 लाख से भी ज्यादा नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। साथ ही 11 लाख नये नाम जोड़े गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।