Loading...
अभी-अभी:

ट्रांसपोर्टरों ने की फिर से हड़ताल शुरु, माल के दामों पर पड़ सकता है असर

image

Aug 7, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : एक बार फिर ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल शुरु कर दी है जिससे शहरो में आने जाने वाले माल के दामों मे असर पड़ सकता है। केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम संसोधन विधेयक के विरोध में रोड ट्रांसपोर्ट श्रमिक संगठनों की अखिल भारतीय समिति व अन्य यूनियनों की ओर से राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई है।

इससे राजधानी समेत देश, प्रदेश के जिलों में ट्रांसपोर्ट वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। यूनियनों का कहना है कि केंद्र सरकार मोटर व्हीकल एक्ट-1988 में संसोधन के नाम पर एक विधेयक लाकर पिछले दरवाजे से ट्रांसपोर्टर्स, श्रमिकों, ड्राइवर व कंडक्टरों को बेरोजगार करना चाह रही है।

केन्द्र सरकार परिवहन व्यवस्था निजी हाथों में देना चाहती है। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का कहना है कि केन्द्र सरकार मोटर व्हीकल अधिनियम संसोधन विधेयक-2014 को राज्यसभा में लाकर पारित कराना चाहती है और इसी के विरोध में हड़ताल की जा रही है।