Aug 7, 2018
त्रिलोक राठौर : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जीतू पटवारी की जन जागरण यात्रा तय समय से 5 घंटे लेट खरगोन जिले से धार जिले के धामनोद में पहुंची जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बड़ी गर्मजोशी के साथ जन जागरण यात्रा का स्वागत किया।
धामनोद के नए बस स्टेशन पर जन जागरण यात्रा की सभा का आयोजन किया गया इस यात्रा में जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला बच्चन और कई स्थानीय नेता मौजूद थे, जन जागरण यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कई आरोप प्रदेश सरकार पर जड़े इन आरोपों की बौछार के दौरान जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकारी खर्च पर जनता का आशीर्वाद खरीद रहे हैं।
वहीं जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में बदलाव का माहौल है आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल होगी और प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी और कांग्रेस पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के नेतृत्व में आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वही इस जन जागरण यात्रा में देर रात तक बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और धामनोद की जनता मौजूद रही। वहीं कांग्रेस की जन जागरण यात्रा धामनोद से बड़वानी जिले के अंजड़ के लिए रवाना हुई।








