Loading...
अभी-अभी:

बुरहानपुरः 10 मकानों में लगी भीषण आग, 35 मवेशी जिंदा जले

image

Mar 31, 2018

बुरहानपुर। जिले के ग्राम रायतलाई में बीती रात भीषण आगजनी की घटना से 10 मकान पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गए। वहीं 35 मवेशी सहित ग्रामीणों के खाद्यान्न व घरेलू सामान जलकर खाक हो गए। घटना के बाद जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है।

अनाज कपड़ा एवं दस्तावेज जलकर खाक...

दरअसल बुरहानपुर जिले के ग्राम रायतलाई में शुक्रवार मध्यरात्रि को अचानक अज्ञात कारणों के चलते 10 मकानों में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में 35 मवेशी जिंदा जलकर खाक हो गए। गनीमत यह रही घटना के वक्त अधिकांश लोग जाग रहे थे। ग्रामीणों के सहयोग से घर में सो रहे लोगों को बाहर निकाला गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मकान में रखा संपूर्ण अनाज कपड़ा एवं दस्तावेज जलकर खाक हो गए।

खकनार क्षेत्र में एक भी फायर फाइटर की गाड़ी नहीं होने के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ग्राम रायतलाई में फायर फाइटर की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते ही सारे मकान जलकर खाक हो गए।

2 दिन में मिलगी अार्थिक सहायता...

शनिवार को जिला कलेक्टर दीपक सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति जानी, एवं पीड़ितों को ग्राम पंचायत एवं स्कूल भवन में रुकने की व्यवस्था कर कपड़ा एवं अनाज वितरित किया, साथ ही 2 दिन के भीतर आर्थिक सहायता देने की बात भी कही। वहीं जले हुए शासकीय दस्तावेजों की जल्द से जल्द डुप्लीकेट प्रति बनाकर देने की बात कही है।