Loading...
अभी-अभी:

बालाजी हनुमान का यह मंदिर, जहां दिन में 3 रुपों के होते हैं दर्शन

image

Mar 31, 2018

धार। आज पूरे भारतवर्ष में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। धार जिले के गंधवानी में बलवारी वाले बालाजी धाम में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। बलवारी वाले बालाजी धाम के दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

त्रेता युग का है ये मंदिर... 

 बता दें कि बलवारी वाले बालाजी जी धाम का मंदिर रामायण कालीन त्रेता युग का मंदिर है। इस धाम में जो भगवान श्री बालाजी की मूरत है, वह एक ही पत्थर पर बनी हुई है। जोकि स्वयं भू- प्रकट  हुई है। जिसकी लंबाई 12 फीट और चौड़ाई 5 फीट है। विराट स्वरूप में भगवान बालाजी हनुमान की मूरत बिना किसी सहारे के खड़ी है।

बाल्यावस्था युवाअवस्था एवं वृद्धावस्था के होते हैं दर्शन...

इस मूरत के चरणों में पाताल देवी चंडीका का निवास है, यहां पर दर्शन करने वाले भक्तों को भगवान तीन रूपों में दर्शन देते हैं। भक्त बताते हैं कि सुबह के समय बाल्यावस्था दोपहर के समय युवा अवस्था एवं शाम के समय वृद्धावस्था में भगवान श्री बालाजी हनुमान के दर्शन होते हैं।

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त बलवारी के बालाजी हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं, और भगवान श्री बालाजी हनुमान के दर्शन का लाभ ले रहे हैं। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर यहां पर महाआरती एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।

राजधानी में भी हनुमान जयंती की धूम...

श्री रामचंद्र के अनन्य भक्त भगवान हनुमान का जन्मोत्सव देश प्रदेश में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल के भी हर एक हनुमान मंदिर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। सुबह से भक्त भगवान हनुमान जी की आराधना करने मंदिरों में पहुंचे रहे हैं। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुक्रवार शाम से ही शुरु हो गई थीं, जिसके बाद आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटने का सिलसिला शुरु हो गया था, जो अभी भी जारी है। लोग मंदिर पहुंचकर अपने-अपने तरीके से भगवान हनुमान की भक्ति कर रहे हैं। शहर में कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं मंदिरों में भगवान का विशेष श्रंगार सहित चोला चढ़ाने के रिवाज का निर्वहन किया जा रहा है।