Loading...
अभी-अभी:

शीत लहर से कंपकंपाया मध्यप्रदेश, इंदौर में 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान

image

Dec 17, 2019

दीपिका अग्रवाल : जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है। पिछले दो-तीन दिनों से लगातार प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। हालांकि तापमान में कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही है लेकिन उत्तरी शीतल हवाओं ने मालवा अंचल को कंपकंपा दिया है। उत्तरी हवा के कारण इंदौर में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच चूका है। 

मौसम विभाग के मुताबिक दो-तीन दिन तक तापमान में इसी तरह हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।वहीं शीतलहर का प्रकोप भी बना रहेगा। शीतलहर से बचने के लिए जहाँ लोग गरम कपड़ों का सहारा ले रहे है वहीं आग जलाकर ठंड को कम करने की कवायद भी की जा रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 20 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण फिर से तापमान में इजाफा होगा। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से और हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी का समय सुबह साढ़े 8 बजे कर दिया है।