Dec 30, 2016
नोटबंदी के बाद सीबीआई ने मध्य प्रदेश के भोपाल, हबीबगंज और इटारसी रेलवे स्टेशनों पर लाखों रुपए के पुराने नोट बदलने के मामले में रेलवेकर्मियों से पूछताछ पूरी कर ली है.
8 दिसम्बर को तीनों स्टेशनों पर टिकट रिजर्वेशन काउंटरों पर छापेमारी के बाद सीबीआई ने प्रारम्भिक जांच के लिए प्रकरण (PE) दर्ज किया था। रिजर्वेशन काउंटरों की छानबीन में सीबीआई के हाथ 11 लाख रुपए के पुराने नोट बदलने के दस्तावेज मिले थे. तीन हफ्ते की तफ्तीश के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने मामले में रिजर्वेशन काउंटर, टिकट और पार्सल बुकिंग कर्मचारियों, कैश ऑफिस के अधिकारियों समहित 40 लोगों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में रेलवे स्टेशनों के कर्मचारियों ने सीबीआई को यह जवाब दिया है कि पुराने नोट किसी बाहर वाले के लिए नहीं बदले गए हैं. बल्कि एक सामान्य प्रक्रिया के तहत काउंटर पर लिए गए। सूत्रों के मुताबिक रेलवेकर्मियों के बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई ने भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के कैश आफिस से नोटबंदी यानी 8 नवम्बर से पहले के दो महीनों का रिकार्ड तलब किया है। बताया जा रहा है कि दो महीने के पुराने रिकॉर्ड के आधार पर सीबीआई अब इस बात का परीक्षण करेगी कि रेलवेकर्मी के दिए बयान में कितनी सच्चाई है.