Dec 30, 2016
भोपाल। प्रदेश सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जयंती पर आगामी पांच जनवरी 2017 को प्रदेश भर में सामान्य अवकाश घोषित किया है। जीएडी के उप सचिव संजय कुमार ने बताया कि पहले गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब सामान्य अवकाश के रूप में घोषित किया गया है। संजय कुमार ने आगे बताया कि यह छुट्टी निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के तहत है, इसलिए सभी सार्वजनिक बैंक और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स में यह छुट्टी नहीं होगी।