Dec 30, 2016
भोपाल। राजधानी भोपाल के विभिन्न इलाकों से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को चूनाभट्टी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से कुल बारह चोरी के वाहन बरामद हुए हैं। यह जानकारी भोपाल एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चूनाभट्टी पुलिस ने महेश तवर उर्फ नानू पिता रमेश तवर उम्र 20 वर्ष निवासी अमराई परिसर बागसेवनियां, रविकांत अहिरवार उर्फ रवि टेढ़ी पिता रामसेवक अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी अरेरा कालोनी को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से कुल 12 स्कूटी वाहन बरामद किए गए हैं।
एसपी बहुगुणा का कहना है कि आरोपी महेश बीते अप्रैल माह में वाहन चोरी के मामले में जेल की हवा खाकर छूटा था। जेल से छूटने के बाद उसने दोबारा वाहनों की चोरी करना शुरु कर दिया। आरोपी आज गुरुवार सुबह कलियासोत तिराहे के पास चोरी की स्कूटी बेचने की फिराक में निकले थे। बाद में उन्हें पकड़कर चोरी के अन्य वाहनों को कस्तूरबा नगर पार्किंग एवं मानसरोवर पार्किंग से बरामद किया गया।