Loading...
अभी-अभी:

सिलवानीः अवैध सागौन की लकड़ी जब्त कर 13 अपराधियों को किया गिरफ्तार

image

Jul 1, 2019

शिव कुमार रघुवंशी- बगैर रजिस्ट्रेशन की ट्रैक्टर ट्राली में जंगल से लकड़ी भर कर ला रहे थे आरोपी। वन अमले ने घेराबंदी कर अपराधियों को लकड़ी सहित गिरफ्त कर लिया। ये लोग जंगल से अवैध रुप से सागौन की लक़ड़ी काट कर 4 ट्रैक्टर ट्राली में भर कर ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने घेराबंदी कर चंदन पिपरिया गांव के पास इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन अमले द्वारा प्रथम बार इतने बड़े पैमाने पर लकड़ी चोरों के खिलाफ कार्यवाही की गई। अभी तक वन अमले के द्वारा छुटपुट जब्ती की कार्यवाही की जाती रही है।

चंदन पिपरिया गांव के पास की गई घेराबंदी

जानकारी के अनुसार मुखविर से सूचना मिलने पर कि आरोपी जंगल से चार ट्रैक्टर ट्रालियों में जगंल से सागौन की लकड़ी भर कर आ रहे हैं। सूचना पर देर रात्रि को वन अमले के द्वारा चंदन पिपरिया गांव के पास घेराबंदी की गई तथा लकड़ी भर कर आ रही ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर सागौन की लकड़ी भरी पाई गई, लेकिन ट्रैक्टर ट्राली में मौजूद लोगों के पास भरी हुई लकड़ी के कोई भी कागजात नहीं पाए गए। वन अमले के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली व मौजूद लोगों को रेंज कार्यालय सिलवानी लाया गया तथा लकड़ी जब्ती की कार्यवाही की गई।

2 लाख 85 हजार की लकड़ी जब्त

जब्त की गई लकड़ी की नापतौल की गई जो कि 8 धन मीटर से अघिक पाई गईं । जिसकी कीमत 2 लाख 85 हजार रुपए आंकी गई। गिरफ्तार 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। वन अमले ने धनश्याम केवट, सुरेश, हनुमत, गनपत, वीरेंद्र सिंह, वीरन, रमेश, राजेश चंद्रशेखर शर्मा, मनमोहन, हरि गोविंद केवट, धन सिंह सभी निवासी ग्राम केवट पिपरिया  के खिलाफ वन अपराध की  धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी देवरी एन आर इमने ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन अपराध की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त की गई चारों ट्रैक्टर ट्राली बगैर नंबर की थी। सागौन लकड़ी के 104 नग भरे हुए थे, जब्त की गई। जिसकी कीमत 2 लाख 85 हजार रुपए आंकी गई।