Loading...
अभी-अभी:

14 साल की नाबालिग 4 महीनों से गायब, अपहरण व हत्या का संदेह

image

Jan 13, 2018

देवरी कला, सागर। जहाँ एक ओर बेटी बचाओ अभियान चला रहा है। वहीं शिवराज मामा के राज में बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, क्योंकि देवरी क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों घटनाएं घट चुकी हैं। जिसमें गांव की बेटियां दरिंदगी का शिकार हो चुकी हैं। बेटियों का अपहरण और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिन पर अंकुश लगाना सरकार और पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं। ताजा मामला देवरी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पहला के डूडा टोला का है। जहां से एक 14 वर्षीय नाबालिग रुकसाना पिता हल्ले खान लड़की पिछले 24 सितंबर17 गायब है। गांव में मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले गरीब हल्ले खान द्वारा अपनी बेटी के गायब होने की सूचना पुलिस थाने में दी थी। लेकिन पुलिस ने तरह-तरह की बहानेबाजी करके मामला दर्ज नहीं किया। बार-बार अनुनय-विनय करने पर 5 अक्टूबर 17 को गुम इंसान कायम किया गया इसके बाद भी पुलिस ने इस। गंभीर मामले में रुचि नहीं दिखाई। जबकि फरियादी हल्ले ने गांव के ही कुछ युवकों पर उनकी लड़की को अगवा करने का आरोप लगाया था। इसके बाद देवरी पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद भी पुलिस ने नाबालिक लड़की की पतासाजी के कोई भी प्रयास नहीं किये। जिससे चिंतित होकर फरियादी हल्ले खान और उनके रिश्तेदारों ने एसडीओपी अजीत पटेल के कार्यालय में ज्ञापन दिया है। जिसमें मांग की गई है। उनकी पुत्री रुखसाना को गांव के ही महेंद्र नामक व्यक्ति आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि अपहरण कर उसे बेच दिया है। या फिर हत्या कर दी है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उनकी पुत्री रुखसाना अपने फूफा हरि बाई के यहां मेंनाई सहेली के यहां जाने की कह कर निकली थी। लेकिन रास्ते में ही रुखसाना का अपहरण कर लिया गया और उसके साथ गांव के ही महेंद्र और उसके साथियों द्वारा बेचने की की चर्चा की गई। इस संबंध में गांव की पंचायत भी बुलाई गई जिसमें रुखसाना को वापस करने की बात सभी ने कही लेकिन अभी तक रुखसाना का अता-पता नहीं है कि आखिर रुखसाना कहां है। वहीं परिजनों ने मांग की है की शीघ्र रुखसाना का पता लगाया जाए और पूरे मामले में लिप्त दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में हल्ले खान, अमरों बाइ, संतोष रानी ,शहीद जमरती आदि शामिल हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक वर्मा का कहना है। कि रुखसाना के मामले की सूक्ष्मता से हर बिंदु पर जांच की जा रही है। और कुछ संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा। और जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।