Loading...
अभी-अभी:

14 वर्ष बाद निर्माणाधीन मन्धान बांध बनकर हुआ तैयार

image

Jun 6, 2018

कई अडंगे और बाधाओ के उपरांत अंततः कोयलांचल क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित मंधान बांध का लाभ लोगो को मिल सकेगा। बता दें मंधान बांध अब बनकर तैयार है मात्र 5 प्रतिशत कार्य ही शेष बचा है। आगामी माह तक बांध का काम पूरा हो जाएगा और यह डैम ठेकेदार द्वारा पीएचई विभाग को सौंपा जाएगा। 

4 जून 2007 को मन्धान नदी से कावड़ यात्रा निकल कर पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया इस बांध के लिए प्रयासरत रहे। डैम का काम कई औपचारिकताओं के उपरांत 2014 से पूर्णतः प्रारम्भ हुआ। इसके बाद भी कभी वनविभाग, वेकोलि, तो कभी राजनीति का शिकार होने के कारण बंधान का काम प्रभावित भी हुआ। लेकिन अब 5 वर्ष उपरांत मंधान बांध बन कर तैयार है।भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निर्माणधीन बांध स्थल पहुंचकर केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने एवं राज्य सरकार के 14 वर्ष पूर्ण होने पर विकास यात्रा का शुभारभ बांध स्थल से किया। 

मौके पर मौजूद पूर्व भाजपा विधायक ताराचंद बावरिया ने कहा कि इस बांध के निर्माण से जहां क्षेत्र के कई नगरीय निकायों एवं दर्जनो ग्रामो को फायदा पहुंचेगा। वहीं किसानों के खेतों की  सिंचाई के साथ साथ कोयलांचल क्षेत्र के हजारों लोगो को इस बांध से पानी सप्लाई होगा। बावरिया ने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस बांध के काम में अड़ंगा लगाने के कई प्रयास किये गए लेकिन आज यह बांध आम नागरिकों के लिये बन कर तैयार है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से यह बड़ा काम पूर्ण हुआ है इससे क्षेत्र की जनता की पेयजल समस्या का अंत हो जाएगा। ताराचंद बावरिया ने कहा कि इस बांध को बनाने में पूरी राशि भाजपा की राज्य सरकार द्वारा लगाया गया है। पहले वेकोलि भी इस बांध को बनाने में सहयोग करने वाली थी लेकिन अचानक वेकोलि के सहयोग नही करने के कारण पूरी लागत राज्य सरकार को वहन करना पड़ा। जिसके उपरांत भी मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्य के लिए पूरा सहयोग का आश्वासन मिला और आज मंधान बांध क्षेत्र की जनता को समर्पित है। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, नाथन साह, कांता सदारंग, अरुण कपूर, भारत जैन, सज्जू तिवारी, काजोल दास, आकाश प्रजापति, द्वारका सनोडिया, दुर्गा चौरसिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।