Loading...
अभी-अभी:

14 जननी वाहनों के चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन, किया अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने का फैसला

image

Sep 11, 2018

शिवराम बर्मन - डिंडौरी में प्रदेश सरकार द्वारा  जिला में गर्भवती महिलाओं के लिये दी गई निःशुल्क जननी एक्सप्रेस वाहनो के पहिये आज थम गये है। बताया जा रहा है पिछले 2 माह से  जननी एक्सप्रेस वाहन चालकों को वेंडर द्वारा भुगतान नही किया गया है। जिसके चलते उनकी माली हालत बिगड़ने लगी है इसी के चलते जिले भर के 14 जननी वाहनो के चालको ने आज से विरोध के चलते अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने का फैसला किया है। वहीं जननी एक्सप्रेस वाहन चालकों की हड़ताल से जननी महिलाओ को दिन भर जिला अस्पताल में मिलने वाले निःशुल्क वाहनो की प्रतीक्षा करनी पड़ी।

भोपाल से हाजी ग्रुप को दिया गया टेंडर

जानकारी के अनुसार जिला में जननी एक्सप्रेस वाहनो को ठेके में लगाया गया है जिनके वेंडर हाजी जी ग्रुप है। 108 जननी की संस्था जेड एच एल भोपाल से हाजी ग्रुप को टेंडर दिया गया था। हाजी ग्रुप के मैनेजर का कहना है कि उन्हें पिछले 3 माह से जेड एच एल के द्वारा भुगतान नही किया गया है जननी एक्सप्रेस का जिसके चलते जिले के जननी एक्सप्रेस वाहनो के चालको को पिछले 2 माह से मासिक भुगतान नही किया गया।

वाहन चालको के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं अस्त व्यस्त

वही निःशुल्क जननी एक्सप्रेस वाहन चालको के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई है। प्रसव के बाद जिला अस्पताल में डिस्चार्ज की गई महिलाएं गोद मे बच्चे को लिए जिला अस्पताल के बाहर वाहनो के प्रतिक्षा में दिन भर भटकती नजर आई।लेकिन उन्हें जब सरकारी अस्पताल से कोई निःशुल्क वाहन नही मिला तो मजबूरी बस उंन्हे अपने स्वयं के खर्चे से गाँव जाना पड़ा।

दो माह से नहीं मिला वेतन

वहीं इस मामले में जननी एक्सप्रेस के वाहन चालकों के कहना था कि उन्हें महीने में सिर्फ 3500 रु दिया जाता है। लेकिन पिछले 2 माह से वह भी नही मिला। ऐसे में उंन्हे अपने परिवार चलाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही ड्यूटी भी 12 घंटे की वेंडरों के द्वारा करवाई जाती है। जब तक हमारी मांगे नही मानी जायेगी हम हड़ताल जारी रखेंगे।