Loading...

गांव के चौकीदार पर यादवों ने लाठियों से किया वार, चौकीदार ने तोड़ा दम

image

Sep 11, 2018

शिवकांत सोनी : खनियाधाना तहसील के खिसलोनी में उस समय घटना को यादव बाहुबलियों ने अंजाम दिया जब गांव का चौकीदार सरकारी काम से जा रहा था तभी गांव के यादव बाहुबलियों ने चौकीदार को अकेला देख कर चौकीदार पर लाठियों से हमला बोल दिया हमला इस प्रकार बोला कि चौकीदार को मरणासन्न हालत में कर दिया और चौकीदार वही बेहोश हो गया।

हमले में चौकीदार के दोनों हाथ पैर और कमर व सिर फोड़ दिया और एक हाथ मे गोली से भी बार किया चौकीदार रात भर खेत में पड़ा रहा, जब सुबह ग्रामीणों व परिजनों को पता पड़ा तो बामोरकलां थाने में सूचना दर्ज कराई और चौकीदार को खनियाधाना चिकित्सालय भेजा चौकीदार की हालात गंभीर होने से खनियाधाना चिकित्सालय से तत्काल शिवपुरी चिकित्सालय रेफर कर दिया।

शिवपुरी चिकित्सालय पहुंचते ही चौकीदार ने दम तोड़ दिया चौकीदार के छोटे भाई से बात करने पर छोटे भाई ने बताया कि गांव के ही 10, 12 यादवों ने हमला बोला है और उनके नाम भी पुलिस को बताया है चौकीदार ने पूर्व में बामोरकलां थाने में आबेदन के माध्यम से अपनी जान को खतरा भी बताया था पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और यह बड़ा हादसा हो गया।