Loading...
अभी-अभी:

150 छात्राओं ने लिया नेत्र दान का संकल्प

image

Jun 17, 2017

झाबुआ : मध्यप्रदेश के झाबुआ में शारदा विद्या मंदिर में अंगदान​ पर आयोजित कार्यक्रम में 150 छात्राओं नें नेत्रदान करने के लिए संकल्प लिया। साथ ही झाबुआ की आयुषी दत्ता ने अन्य प्रदेशों में भी युवाओं को अंगदान करने के लिए प्रेरित किया है। कार्यक्रम के दौरान  माँ त्रिपुरा नर्सिंग कॉलेज की 200 से अधिक छात्राओं ने अंगदान की प्रेरणा ली। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की आयुषी ने अब तक 35 सेमिनार के द्वारा कई युवा छात्र-छात्रों को जागरुक किया है। 4 वर्ष पहले आयुषी ने अपनी मां को किडनी दी थी उसके बाद से लगातार आयुषी युवाओं के लिए इस तरह के आयोजन कर रही हैं। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं नें बताया कि अंगदान का महत्त्व समझने के बाद वो काफी उत्साहित है, आयुषी का कहना हैं कि इतनी छात्राओं के एक साथ अंगदान के लिए संकल्प लेने से मैं उत्साहित हूं।