Aug 10, 2022
वाल्वो आयशर 1500 करोड़ का निवेश कर मप्र में करेगी इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण, सीएम शिवराज ने सभी तरह की सुविधाएं देने का भरोसा दिया भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज सोमवार को वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के एमडी विनोद अग्रवाल ने भेंट कर मप्र में 1500 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश की जानकारी दी। स्वागत है आपका स्वराज डिजिटल में। Mp Swaraj में आप देखेंगे, मध्यप्रदेश की हर जरूरी ख़बर। टेक्नोलॉजी, एंप्लॉयमेंट, पॉलिटिकल अपडेट्स और चुनावी चकल्लस। पूरे प्रदेश के हाल, न्यूज़ और व्यूज़ के साथ। आपके लिए आपकी खबर।