Loading...
अभी-अभी:

होम स्टे बनाने ग्रामीणों को 2 लाख मिलेंगे; लोकल जायकों से लेकर मनोरंजन तक की सुविधा

Aug 10, 2022

मध्यप्रदेश में पर्यटकों को गांव में रात रुकने और ठहरने का मौका मिलेगा। प्रदेश की संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत ग्रामीणों को 2 लाख रुपए तक मिलेंगे। परियोजना के पहले चरण में पर्यटन स्थलों के पास वाले 100 गांवों में कार्य किया जा रहा है। इन गांवों में पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव उपलब्ध कराने के लिए आवासीय सुविधा के साथ-साथ विभिन्न पर्यटन गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। 1 हजार घरों में बनेंगे होम स्टे इसमें एक हजार परिवारों के माध्यम से पर्यटकों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए होम स्टे कमरों का नवीन निर्माण/उन्नयन किया जाएगा। इस प्रकार 100 गांवों में अधोसंरचना निर्माण में मप्र टूरिज्म विभाग द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। विकास के लिए चयनित गांवों में होम स्टे निर्माण/उन्नयन की स्थापना लागत का 40% प्रतिशत अनुदान, नवीन होम स्टे निर्माण के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए तथा विकसित करने के लिए अधिकतम 1 लाख 20 हजार रुपए दिया जाता है।