Loading...
अभी-अभी:

किसानों के कर्ज माफी के लिए 16 लोगों की कमेटी गठित, जिले की सहकारी बैंकों में आया कर्ज माफी का आंकड़ा

image

Dec 25, 2018

वीरेन्द्र वर्मा - कांग्रेस की कमलनाथ सरकार से किसान कर्ज माफ़ी के निर्णय से खुश है वहीं अधिकारी अभी भी असमंजस की स्थिति में है सहकारी बैंकों के इंदौर में 57 हजार से ज्यादा किसान है जो 2 लाख के कर्ज माफ़ी के दायरे में है इनका करीब 739 करोड़ रुपया माफ होना है खास बात यह है कि इसके लिए 16 लोगों की कमेटी बना दी है जो किसानों के कर्ज माफी पर मुहर लगाएगी साथ ही यह भी तय करेगी कि कौन सा किसान कर्ज़ माफी के दायरे में आएगा राष्ट्रीयकृत बैंकों में कर्ज माफी का आंकड़ा अभी आया नही है अभी सिर्फ  इंदौर जिले की सहकारी बैंकों के ही आंकड़े मिले है।

किसानों के कर्ज माफ़ी  की सूची नहीं हुई तैयार

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही पहला निर्णय प्रदेश के सभी किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का लिया था उक्त निर्णय के 8 दिन बीतने के बाद भी इंदौर में किसानों के कर्ज माफ़ी  की सूची और आंकड़े पूरे नही बने है, लेकिन सहकारी बैंकों ने अपना काम पूर्ण कर लिया है जिसके अनुसार 57 हजार 4 सौ 32 किसान ने सहकारी बैंकों से फसल के लिए कर्ज लिया है और उसकी राशि करीब 7 सौ 39 करोड़ रुपए है।

1 लाख किसानों को मिलेगा कर्ज माफी का लाभ

राष्ट्रीयकृत बैंकों में अभी जानकारी नही जुटाई है वे अपने हेड ऑफिस भोपाल से सूची आने का इंतजार कर रहे है उनका आंकड़ा आने के बाद तय होगा कि इंदौर में कितने किसानों की कर्ज  माफ़ी होगी फिलहाल इंदौर में सहकारी बैंकों के आंकड़े से कहा जा सकता है कि जिले के 1 लाख किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिलेगा।