Loading...
अभी-अभी:

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व् तंबाकू पदार्थों का उपयोग प्रतिबंधित, सुरक्षा गार्ड दे रहे लोगों को समझाइश

image

Dec 25, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में यूं तो सार्वजनिक स्थानों पर पहले से ही धूम्रपान और तंबाकू पदार्थों का उपयोग प्रतिबंधित है लेकिन अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल  में अब इसे सख्ती से लागू करने की तैयारी की जा रही है जिसको लेकर शुरुआती दौर में जेएएच केंपस  में तैनात सुरक्षा गार्ड फिलहाल अभी लोगों को धूम्रपान ना करने की समझाइश दे रहे है जयारोग्य अस्पताल परिसर में मरीजों के साथ आने वाले अटेंडेंट के साथ ही कर्मचारी भी बड़ी संख्या में सिगरेट, बीड़ी और गुटखा खाते हैं। जिससे मरीजों को तो परेशानी होती ही है साथ ही गंदगी भी फैलती है।

200 रुपये का लगाया जा रहा जुर्माना

जेएएच अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा ने शासन से ऐसे लोगों पर जुर्माना करने के लिए रशीद कट्टे मंगवाए हैं और सिक्युरिटी गार्डों को रसीद कट्टे जारी करने के निर्देश दिए हैं धूम्रपान रोकने के लिए पूरे अस्पताल परिसर में जगह जगह धूम्रपान ना करने के साइन बोर्ड  लगाए जाएंगे  जिस पर  पकड़े जाने पर 200 रुपये के जुर्माना की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी सबसे पहले प्रयास किया जाएगा  कि लोग अपने आप से ही धूम्रपान न करें लेकिन अगर  भी नहीं मानते  तो फिर जुर्माना  जाएगा जिससे ऐसे लोगों से जुर्माना वसूलकर शासन के खाते में जमा किया जा सके।