Loading...
अभी-अभी:

16 साल बाद बहनें बांधेगी अपने भाई को राखी, बाल कल्याण समिति ने मिलाया बिछड़े परिवार से

image

Jul 28, 2018

इल्यास खान - बाल कल्याण समिति रायसेन के अथक प्रयास से बालिकाओं को उनका परिवार मिल सका है बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि लगभग 16 वर्ष पूर्व बालिकाओं के पिता की मृत्यु के बाद उनके ताऊ सीताराम आदिवासी द्वारा उन्हें सेंट फ्रांसिस सेवा धाम आश्रम सागर में भेज दिया था तब से बालिकाएं वही रह रही थी और जब यह बात उनके बड़े भाई रामबाबु को पता चली तो बह उनको वापस  लाने की जीतोड़ कोशिश करने लगा मगर बह सफल नही हो सका।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संदीप दुबे को ये बात बताई जब बाल कल्याण समिति रायसेन को जब ये ज्ञात हुआ कि रायसेन जिले की बालिकायें सागर में है तो उनके घर बापसी और भाई से मिलाने  के हर सम्भव प्रयास कर उन्हें वहां से लाकर अपने भाई से मिलाया संदीप दुबे ने आगे बताया कि जब चाइल्ड लाइन ने बालिकाओं को समिति के समक्ष पेश किया और काउंसिलिंग की गई तो यहाँ का वातावरण बालिकाओ के अनुकूल नही दिखा बालिकाओं को अस्थाई रूप से बालिका ग्रह भोपाल भेज दिया गया था।

बालिकाओ की निरंतर काउंसिलिंग की गई और परिवार में पुनर्वास के अनुकूल पाया गया शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की जिला सखी मंजू धीरेंद्र सिंह कुशवाह के समक्ष बालिकाओं के भाई रामबाबू ओर भाभी जानकी आदिवासी के सुपुर्द कर दिया गया हैं बालिकाएं भी अपने  परिवार से मिलकर बहुत खुश है और उनका कहना है कि इस बार रक्षा बंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेगी।